*संपादक अतुल सोनी जनता का अधिकार*
कवर्धा में पदस्थ उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान अपने हमराह स्टाफ व शासकीय वाहन के साथ मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर भैंसा पसरा कवर्धा क्षेत्र में दबिश दी। मौके पर मुखबिर के बताए हुलिए के दो व्यक्ति एक काले बैग एवं एक पीले प्लास्टिक झोले के साथ मोटर सायकल हीरो होंडा (CG 04 LN 8381) पर खड़े मिले जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम
1. नारायण विश्वकर्मा पिता शत्रुहन विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी नेवारी, थाना कवर्धा
2. अंजोरी कंडरा पिता चैतराम कंडरा उम्र 60 वर्ष निवासी रेवाबंद तालाब, वार्ड क्रमांक 27 कवर्धा बताया।
गवाहों की उपस्थिति में तलाशी लेने पर नारायण विश्वकर्मा के पास से एक काले बैग में 28 पौवा देशी प्लेन व 12 पौवा देशी मसाला शराब तथा अंजोरी कंडरा के पास से एक पीले झोले में 40 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद हुई। कुल 80 पौवा (14.400 बल्क लीटर) शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 6,640 रुपये है, को विधिवत सीलबंद कर जप्त किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त की गई।
दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई में साइबर प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान, साइबर सेल से आरक्षक गज्जू सिंह राजपूत व अमित सिंहा तथा कोतवाली से आरक्षक हेमंत ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
कबीरधाम पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय-विक्रय पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है एवं आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।