नगर पंचायत पाडतराई के वार्ड 4 के गलत ढग से हुये नाली निर्माण का जायजा लेने के लिये मोहल्ला पहुचे नाली का निर्माण किया गया उसका पानी का निकासी नहीं हो पा रहा क्योंकि नाली का ढलान रोड साईड नहीं होने कारण नाली का गंदा पानी घर की ओर बह रहा जिसके कारण मोहल्ले वासियो को दिक्कतो का समाना करना पढ रहा मोहल्ला पहुंच कर नगर पंचायत सीएमओ
ने नाली के सही निर्माण के दिशा निर्देश दिए वही नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुप्ता रामू पाण्डे उपस्थित रहे