कवर्धा, 4 अगस्त 2025। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के ग्राम घुघरीकला में पटेल समाज सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय नागरिकों, समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा पूजा-अर्चना कर भवन को आमजन के उपयोग के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर कृषक कल्याण परिसद के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठजन, युवक-युवतियां एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह सामुदायिक भवन न केवल पटेल समाज के लिए, बल्कि सम्पूर्ण ग्रामवासियों के लिए एक उपयोगी और समर्पित स्थल होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग की पहचान, गरिमा और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं प्रदान कर रही है। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के भवन सामाजिक एकता, पारिवारिक आयोजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामूहिक बैठकों के आयोजन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि पटेल समाज का योगदान कृषि, सामाजिक सेवा और लोकजीवन में हमेशा प्रेरणादायी रहा है। यह सामुदायिक भवन उनके सामाजिक आयोजनों के साथ-साथ युवा पीढ़ी को एक सकारात्मक दिशा देने में भी मददगार होगा। उन्होंने समाज के सदस्यों से अपील की कि वे इस भवन का उपयोग समाजहित और ग्रामहित में करें। सभी ने भवन के निर्माण को लेकर प्रसन्नता जाहिर की और सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
समारोह के दौरान ग्रामवासियों ने उप मुख्यमंत्री से विभिन्न स्थानीय समस्याओं के समाधान की भी मांग रखी। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ ग्रामीण जीवन को सशक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यह सामुदायिक भवन अब क्षेत्रीय लोगों के विवाह, धार्मिक उत्सव, बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।