पांडातराई पुलिस प्रशासन और नगर पचायत के दारू भठ्ठी के सामने एन एच 30 मे लगने वाले ठेले को स्वयं पडरिया विधायक भावना वोहरा ने खुद ही खडा होकर लगने वाले ठेले को हटवाया चुकि नगर मे संचालित दारु भठ्ठी के आस पास रोड पर कई लोगो ने सडक पर ही ठेला लगाकर समान बेचते थे चुकि रोड नेशनल हाइवे होने के कारण आनाजाना चौबीस घटे लगा रहता है ऐसे लोगो को मुख्य सडक पर ठेला लगाकर चखना बेचते रहते थे जिससे सडक पर अनवश्यक भीड लग जाती थी जिसके कारण आने जाने वालो को परेशानी का सामना करना पड रहा था कल सडक से गुजरे के दौरान विधायक ने देखा की नेशनल हाईवे पर अनावश्यक भीड़ लगी थी विधायक भावना वोहरा ने खुद रूककर दारू भठ्ठी के सामने अनवश्यक ठेला लगाकर समान बेच रहे थे जिसके कारण सडक पर अनावश्यक भीड लगी थी जिसे देखकर विधायक ने खडा होकर ठेले को हटवाया पूलिस प्रशासन व नगर पचायत के अधिकारी को निर्देश भी दिया यदि आगे से सडक पर ठेला लगाते है तो उन उचित कार्यवाही करे ताकि आम लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो