-: गांव मे जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के साथ पाइप लाईन विस्तार व नल सेट कार्य के लिए करोडो रुपए खर्च किए | शासन द्वारा ग्राम कबराटोला मे भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम जल जीवन मिशन अर्तगत प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करोडो रूपये की राशि स्वीकृत किया गया |स्वीकृत राशि से ठेकेदार द्वारा पानी टंकी निर्माण पाइप लाइन विस्तार व घर मे नल सेट निर्माण मे करोडो रूपये का अनियमितता बरती
गई है |इसी का परिणाम है की ग्रामीणो को पाच साल बीत जाने के बाद भी लाभ नहीं मिल पा रहा है |आज तक किसी भी सेट से पानी की एक बुद भी नही आ रहा है |इधर गांव मे पानी की समस्या बढती जा रही है |गांव पर बनी भारी भरकम पानी टंकी सफेद हाथी की तरह खडा कर छोड़ दिया गया है|
पानी टंकी मे लिकेज-पानी टंकी मे पानी भरने पर लिकेज हो रहा है लेकिन ठेकेदार व अधिकारियो की मिलिभगत शासन को ठेगा दिखाकर शासकीय राशि का बदरबाट किए जा रहे है फर्जी बिल बनाकर राशी गबन किया गया है|लाखो खर्च बाद भी जल जीवन मिशन का लाभ नही मिलने से गांव के निवासी हताश है|
कागजो वा फाइलो मे काम पूरा —केन्द्र सरकार की सबसे महत्वाकाक्षी योजनो मे से एक नल जल योजना जिसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी लोक स्वाथ्य यात्रिकी विभाग को मिली है |जिनके जिम्मे स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की महती जिम्मेदारी है|लेकिन जिले मे इस योजना को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है|दिखावे के लिये पानी टंकी खडी कर दी गई है, जो सही मायने मे सफेद हाथी साबित हो रहा |वही घर घर नल का स्टक्चर खडा कर दिया है जो अब टूटने लगा है, पाईप लाइन बिछाया गया है|लेकिन नल मे से एक बूद पानी नही आ रहा है, नल के हलक सूख गए है|जिसकी खूद की प्यास नहीं बूझ रही है, वो लोगो के गले की प्यास क्या बुझा पायेगी
पानी टंकी मे आने लगी दरार —
गांव कबराटोला मे बनी हुई पानी की टंकी मे शुरु होने से पहले दरार आने लगी है पाच साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गांव वालो को पानी की एक बुद नसीब नही हो रहा दरार होने के कारण पानी टंकी मे नही रुक पा रही है!पानी की टंकी पानी की ना होकर कंपनीयो के विज्ञापन लिखने का काम आ रही है |
पानी टंकी के आसपास देखरेख के आसपास झाडिया ही झाडिया है ऐसा लग रहा की कोई जगल झाडी का मैदान है
उदासीन ग्रामपंचायत जनप्रतिनिधि –कोई भी निमार्ण काम तभी पूर्ण मना जाता है जब ग्राम पंचायत के द्वारा एन ओ दिया जाता है लेकिन पिछले संरपच द्वारा आखमूद कर ठेकेदार को काम पूणता का प्रमाण पत्र दे दिया गया है
योगेंद्र सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
जनता का अधिकार