अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने ज़िले के नामचीन मिशनरी स्कूल होली किंग्डम में हों रहे धर्मांतरण के विरोध में जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर कड़ा विरोध जताया है।
बता दें की ज़िले में प्रसिद्धि प्राप्त होली किंग्डम अंग्रेजी माध्यम स्कूल जहां कई बार विद्यार्थियों को धर्मांतरण के लिए उकसाने एवं जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए डराया और धमकाया जाता है।इसकी अनेकों बार शिकायत भी पूर्व में किया जा चुका है। इसके बाद भी प्रशासन का मौन रवैया गरीब परिवार के बच्चों को धर्मांतरण कराने के लिए बेबस किया जा रहा है।
उक्त मामले पर प्रकाश डालते हुए अभाविप के जिला संयोजक गजाधर वर्मा ने बताया कि होली किंग्डम स्कूल प्रशासन द्वारा गरीब हिन्दू परिवार के विद्यार्थी पर फिस बढ़ोतरी कर न चुकाने पर धर्म परिवर्तन के लिए डराया और धमकाया जाता रहा है। भविष्य खराब कर देने की धमकियां दी जा रही है।
उक्त मामले का पता लगने पर अभाविप ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इसकी शिक़ायत की हैं।
उक्त प्रदर्शन में अभाविप के सेवा कार्य प्रमुख तुलसी यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनायक वर्मा खेमलाल साहू विनय साहू गोपाल जायसवाल वेदांत उदय परमेश्वर एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।