मुंगेली — नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं पूर्व पार्षद सोम वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू वर्मा निवास पहुंचे। दिवंगत सोम वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. संजय वर्मा के छोटे भाई थे। राज्यमंत्री साहू ने शोकसंतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए कहा, “ईश्वर की इच्छा के सामने हम सभी नतमस्तक हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। अन्य प्रमुख उपस्थितजनों में लोकनाथ सिंह, राणाप्रताप सिंह, राजहंश तंबोली, वैभव ताम्रकार, राहुल मल्लाह, रवि साहू व यश गुप्ता शामिल थे।