पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबार अपने चरम पर है यहाँ जुआ सटटा और अवैध मादक पदार्थ का जमकर खेल चल रहा है
नगर में अंकजाल फिर बढ़ते जा रहा है एक के 80 के लालच में लोग बर्बाद हो रहें हैं संचार क्रांति के इस दौर में तीन टाइम का सट्टा खिलाया जा रहा है फिलहाल सट्टे का रूप अब बदल गया है पेन कागज की जगह अब मोबाइल ले ली है वर्तमान समय में नगर सहित क्षेत्र में चल रहे सट्टे का कारोबार बेहद हाईटेक ढंग से चल रहा हैरत की बात है कि पांडातराई पुलिस को जानकारी होने के बावजूद सटटा चलाने वाले प्रमुख व्यक्ति एवं उसके कर्मचारियों को पकड़ नहीं रही है सट्टे के इस कारोबार में पांडातराई पुलिस के जाबाज अहम भूमिका निभा रहे हैं नगर सहित तमाम गांवो में यह धंधा पुलिस की सरपरस्ती पर चल रहा है हर रोज लाखों का चुकारा हो रहा है नगर के कई सार्वजनिक स्थान पर सट्टे का खेल से जुड़े लोग अपना कार्य कर रहे हैं कुछ दुकानदार भी मोबाइल के माध्यम से बुकिंग ले रहे हैं जहां के स्थानीय लोगों को पूरा मालूम है कि कौन सटटा की बुकिंग ले रहा है और चुकारा भी कहां से हो रहा है इन दिनों लोगों के जुबान पर सुबह के समय शुरू हुआ ओपन क्लोज आए नंबर का पता करने की होड़ रहती है नगर का युवा दिहाड़ी मजदूर से लेकर व्यापारी वर्ग एवं बेरोजगार सटटा में मशगूल है सटटे के अवैध कारोबार ने कई घरो को तबाह कर दिया है सब कुछ जानते हुए भी पुलिस जिस प्रकार से आंख बंद किए बैठी है उससे पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं