हरियाणा प्रदेश के गुड़गांव में नव भारत मजदूर संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य की मुख्य आतिथ्य में, अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानन्द ब्रह्म गिरि महाराज के प्रमुख उपस्तिथि में तथा नव भारत मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नरेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। बैठक में सभी वक्ताओं ने नव भारत मजदूर संघ को मज़बूत बनाने पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि स्वामी स्वदेशानन्द ब्रह्म गिरि महाराज ने 7 नवम्बर को दिल्ली के जंतर मंतर में आयोजित बलिदान दिवस में पहुंच कर गौ माता को एवं साधु सन्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की। स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज ने बताया कि 7 नवम्बर 1966 को तत्कालीन प्रधानमंत्री के आदेश पर गोपाष्टमी के दिन ही चौदह सौ गौ माता एवं सैकड़ों साधु सन्तों को गोलियों से भून दिया गया था। इसी परिपेक्ष में देश भर के साधु सन्त एवं सनातनी गौ माता तथा साधु सन्तों को श्रद्धांजलि देने दिल्ली के जंतर मंतर पहुंच रहें हैं। आपने बताया कि जंतर मंतर से पदयात्रा करते हुए सभी संसद भवन के गेट न. 2 तक पहुंच कर मा. प्रधानमंत्री एवं मा. गृहमंत्री के नाम ज्ञापन देकर गौ माता को राष्ट्र माता तथा गौ माता की प्रतिमा संसद भवन में लगाने, भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने, साधु सन्तों एवं मातृशक्तियों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की मांग करेगें।














