पाडातराई-नगर पंचायत मे बडे जोरो शोरोंसे पानी टंकी व वाटर एटीएम का निर्माण कार्य शुरू किया गय पानी टंकी का काम तो पुरा हो चुका है |
नगरवासियो के सुविधा के लिये वाटर एटीएम का निर्माण किया गया लेकिन नगरपंचायत के जनप्रतिनिधिओ नगर पंचायत पदाधिकारियों के उदासीनता के कारण आज पुरी तरह से टूट चुका है!
असमाजिक तत्वो वाटर एटीएम तोड दिये है |नगर पंचायत के अनदेखी का परिणाम है नगर वाटर एटीएम शुरू नहीं हो पाया लेकिन पुरी तरह से कबाड हो चुका शासन ने लाखो रूपये की लागत से नगरवासियो की सुविधा के लिए वाटर एटीएम के निर्माण को मंजुरी दी दस साल बीत जाने के बाद भी नगर मे एक वाटर एटीएम को संचालित नही कर पाये इससे साफ पता चलता है कि जनप्रतिनिधिओ व शासन के नुमाइदो का अनदेखी का परिणाम है वाटर एटीएम शुरू होने से पहले दम तोड़ चुकी शासन के पैसो का कैसे दुरपयोग होता है नगर पंचायत पाण्डतराई मे देखा जा सकता है!वाटर एटीएम के सेट पुरी तरह टूट चुका है व वाटर एटीएम मे लगे लाखो के समान गायब हो चुके फिर भी इस ओर नगर पंचायत प्रशासन ने जान बूझकर आंखमूंद लिये है |परिणाम स्वरुप आज पुरी तरह से खबाड हो चुका है!
संवाददाता -योगेंद्र सिह ठाकुर न्यूज जनता का अधिकार