पंडरिया- पंडरिया ब्लाउ के ग्राम पंचायत चरखुरा कला के आश्रित ग्राम सरईपतेरा मे सोसायटी नहीं होने के कारण ग्राम चरखुरा पर आश्रित होना पड़ता है ग्राम वासियो को चार किलो मीटर जाना पड़ता है अपना नम्बर जल्दी लगाने के लिये सुबह चार बजे जाना पड़ता है . ऐसे मे बुजुर्ग व्यक्तियो को परेशानियो का सामना करना पड़ता इने पास वाहन सुविधा नही होने में करण पैदल जाना पड़ता है अपने राशन को सिर पर रखकर पहल चलना पड़ता है दुर होने के करण समय का दुरपयोग होता है ग्रामवासिया. का लगातार मांगकर रहेकी ग्राम सरईपतेरा मे राशन दुकान खोला जाये जिससे लोगों सुविधा। मिले सके
योगेंद्र सिंह ठाकुर