*न्यूज जनता का अधिकर अतुल सोनी की ख़बर*
*पांडातराई नगर मे जितने भी अवैध नल है उनको बंद करने का कार्य किया जा रहा है तथा साथ में नगर पंचायत के कर्मचारी के द्वारा जीतने भी टोटी जिनसे निरंतर जल बेवजह बह रहा था उन टोटियों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है। नगर की जनता से हाथ जोड़ कर अनुरोध निवेदन है कि जल संरक्षण के इस संकल्पित यज्ञ में बढ़चढ भाग ले और जन कल्याण कार्य में सहयोग देने की कृपा करे*