मुंगेली गोपाल सोनी जनता का अधिकार
*मुंगेली, 30 अप्रैल 2025// नगर पालिका परिषद मुंगेली क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े दो वाटर एटीएम को पुनः चालू कर दिया गया है। यह कार्य ‘सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पर संज्ञान लेकर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर वाटर एटीएम चालू करने के निर्देश दिए थे। जिस पर ठेकेदार ने तत्परता दिखाते हुए मरम्मत कार्य कर दोनों एटीएम शुरू कर दिए, जिससे अब आम जनता को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है। इस दौरान सहायक अभियंता श्री प्रवीण कुमार साहू, पेयजल प्रभारी श्री कोमल भास्कर तथा श्री नवीन दुबे मौजूद रहे।*