कबीरधाम।आज दिनांक 20 नवम्बर 2025 को पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय उडियाकला में कबीरधाम पुलिस द्वारा साइबर सिक्योरिटी जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एएसआई चंद्रकांत तिवारी ने विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश प्रदान किए।
उन्होंने छात्रों को
ऑनलाइन फ्रॉड की पहचान,
सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग,
सोशल मीडिया पर सावधानियां,
साइबर बुलिंग से बचाव,
ओटीपी व लिंक फ्रॉड से सुरक्षा
जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
विद्यालय के प्राचार्य N.K. लांजेवार ने कबीरधाम पुलिस के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की डिजिटल सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी है।
कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज पूनम झा द्वारा किया गया।
इस जागरूकता सत्र में कुल 240 छात्र, कक्षा 8वीं से 11वीं तक के उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और साइबर सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे।















