नगर पंचायत पांडातराई दिनांक 22 मार्च दिन शनिवार को पंडरिया से कवर्धा जाने वाले मुख्य मार्ग बसस्टेंड में झंडा चौक भूमि पूजन किया गया जिसमें मुख्य नगर पंचायत अधिकारी भारतीय जानता पार्टी के अध्यक्ष प्रतिनिधि राम कुमार सोनी उपाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर वार्ड नंबर 5 के पार्षद रामू पाण्डेय दिनेश गुप्ता अजय गिरी गोस्वामी आकाश गुप्ता अनिमेष गुप्ता नितेश गुप्ता सहित उपस्थित रहे वही नगर के बसस्टेंड में लगभग 60.70 फीट ऊंचा झंडा लगाकर नगर में झंडा चौक नया नाम दिया मेन मार्केट लाइन बैंक ऑफ़ बड़ोदा के सामने