*नगर में सफाई व्यवस्था एवं अवैध अतिक्रमण हटाने नगर पालिका के मुख्य अधिकारी सीएमओ व उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा एवं उनके पार्षद साथी वरिष्ठ पार्षद अरविंद वैष्णव रोशन सोनी निमेष देवांगन नारद देवांगन असलम खान विजय बंजारा एवं नगर पालिका के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने शहर वासियों से अपील किया की शहर आपका है सफाई की जिम्मेदारी भी आपकी होगी जब तक आप लोग हमें समर्थन नहीं करोगे तब तक कुछ नहीं हो सकता एवं मौके पर उपस्थित जल विभाग के अधिकारी कर्मचारी को भी समझाइस दिया गया की जल संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आना चाहिए सभी वार्ड में सुचारू रूप से जल की व्यवस्था होनी चाहिए व शहर वासियों से अपील किया गया की जल को व्यर्थ ना बहाये जल बनाया नहीं जा सकता लेकिन जल बचाया जा सकता है ऐसे श्लोगन दे कर शहर वासियों को जागरूक किया गया एवं परमेश्वरी चौक में खुले ट्रांसफार्मर जो कभी भी दुर्घटना को संकेत दे सकता है उस विषय को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग को फटकार लगाकर मौके पर तुरंत कार्रवाई किया गया वहां से ट्रांसफार्मर को बहुत जल्दी व्यवस्थित जगह में ट्रांसफर करने को कहा गया इस पहल को नगर नगर वासियों ने सराहनी पहल कहां गया और नगर में उपाध्यक्ष का चर्चा का विषय बना रहा*