दिन रविवार को होली मिलन समारोह अध्यक्ष के निवास के बाजू में रखा गया था जिसमें नगर वाशी बढ़चढ़ के हिस्सा लिया वही महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया नगर के महिलाये इस आयोजन मे शमिल होकर एक दुसरे टीका लगाकर खुशी जाहिर की वही महिलाओ कहना है पहली बार इस तरह का होली मिलन का आयोजन किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया सभी महिलाओं एक साथ एकजुट होके होली खेले एक दुसरे को मीठा खिलाये इस आयोजन के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरिता रामकुमार सोनी का अभार जताया