*संपादक अतुल सोनी जनता का अधिकार*
पांडातराई नगर सहित अंचल के शिवालयों में सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों का आस्था का सैलाब उमड़ा. जन जन की आस्था का केंद्र डोंगरिया के महादेव घाट में शिव भक्त महादेव के प्रति अपनी आस्था के वशीभूत जलाभिषेक करने परिवार सहित महादेव घाट पहुंचे भक्तों ने बेलपत्र धतूरा अक्षत दूध शहद गंगाजल से भोलेनाथ का पूजन व जलाभिषेक किया अमरकंटक से कई गाड़ियों की टीम बोल बम का नारा लगाते हुए पैदल चलकर पवित्र नर्मदा नदी का जल लाकर कांवड़ियों ने जलाभिषेक कर भगवान भोले नाथ का पूजन किया.
सावन के पहले सोमवार को डोंगरिया के जलेश्वर महादेव घाट में शिव भक्तों की अपार आस्था देखने को मिली. क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भी शिव भक्तों का जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा.
देवो के देव महादेव के प्रति सावन के महीने शिव भक्तों की पुरे जिले में आस्था देखने को मिलती है. सावन के पहले सोमवार को महादेव के प्रति शिव भक्तों की आस्था अपने परवान चढ़ते विभिन्न शिवालयों में देखी गई. पांडातराई के प्राचीन शिवालय
मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों का जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा. सावन भर डोंगरिया के जलेश्वर महादेव घाट में श्रद्धालु पहुंचते हैं इसे देखते हुए मंदिर परिसर के आसपास खान-पान की दुकानों के साथ अन्य दुकानें भी लगती हैं लोग दर्शन के साथ सैर सपाटे का भी मजे लिए सुरक्षा को देखते हुए पुलिस व्यवस्था मंदिर परिसर तथा जलेश्वर महादेव के आसपास की गई थी पूरे जिले में अवकाश घोषित होने के कारण छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखी गई