संपादक अतुल सोनी जनता का अधिकार
कवर्धा, 12 जुलाई 2025।
सावन मास के पावन प्रथम सोमवार 14 जुलाई को बुढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव महादेव मंदिर तक आयोजित पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा ने जिलेवासियों से सादर अपील की है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने संदेश में कहा है कि समग्र सनातन धर्म का पवित्र सावन माह शिव भक्ति और साधना का विशेष मान्यता है। इस पावन अवसर पर कवर्धा की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा अनुसार हर वर्ष बुढ़ा महादेव से भोरमदेव तक पदयात्रा होती है, जो श्रद्धा, एकता और भक्ति का प्रतीक है। इस वर्ष भी 14 जुलाई, सोमवार को प्रातः 7 बजे से पदयात्रा का शुभारंभ होगा। आप सभी जनप्रतिनिधियों, युवाओं, माताओं-बहनों और जिले के नागरिकों से आग्रह है कि इस ऐतिहासिक और आस्था से परिपूर्ण पदयात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लें।
उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता, पर्यावरण चेतना और सांस्कृतिक गौरव का गौरव है।
उन्होंने भोरमदेव पदयात्रा को ऐतिहासिक पदयात्रा बनाने के लिए पूरे जिले वासियों से निवेदन करते हुए सभी नागरिकों को अपने परिवार, मोहल्ला और गांव के लोगों के साथ शामिल होकर के लिए निवेदन और अपील की है।