*पांडातराई पवन यादव न्यूज जनता का अधिकार*
*इस अवसर पर देश के भविष्य निर्माता हमारे प्रिय विद्यार्थी गण, शाला विकास समिति एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, ग्राम पंचायत के उपसरपंच, पंच एवं सम्मानित जन के साथ संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, व्याख्यतागण, शिक्षकगणों एवं विद्यालय स्टाप की गरिमामयी उपस्थिति रही। आज के इस उत्सव पर बच्चों को निरंतर उपस्थिति, पढ़ाई-लिखाई में रुचि रखने, अनुशासित रहने, शिष्टाचापूर्वक व्यवहार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। समस्त उपस्थित शिक्षकों से समय में स्कूल आना, बेहतर परिणाम हेतु सिलेबस पूर्ण करवाना, सतत् मुल्यांकन हेतु कामना व्यक्त किया गया। बच्चों के अभिभावकों से भी सहभागिता निभाने का निवेदन किया गया। आशा है हम सभी मिलकर विकसित भारत में विकसित विद्यालय के माध्यम से अग्रणी भूमिका निभायेंगें।*