* जनता का अधिकार योगेन्द्र सिंह ठाकुर की खबर *
*नगर पंचायत पांडातराई के वार्ड नम्बर 01 संतोषी मंदिर के पास प्राचीन कुंड है जो आजकल देखरेख के अभाव मे कचरों से भरा पड़ा है इस कुंड की ओर लोगो ने अब मुंह मोड़ लिया कारण अब पानी पाइप लाईन के द्वारा घर घर पहुंच रही है, इस कारण लोगो का कुंड से मोह भंग हो गया है, पहले यह कुंड नगर वाशियो निस्तारित का मुख्य साधन था लोग पहले नहाने धोने का इसी कुंड से करते थे |कुंड के बीच मे कुआ है तथा पास मे छोटी नाला है जिसके चलते हमेशा कुंड मे पानी रहता और लोग इसका उपयोग करते थे लोग पहले इसका साफ सफाई करते थे लेकिन घर घर नल कनेक्शन होने के कारण लोगो का मोह भग होता गया और कुंड धीरे धीरे कचरों से पटता गया मिट्टी का जमाव होने के अब अन उपयोगी हो गया इस कुंड से नगर पंचायत प्रशासन ने भी अपना मुख मोड़ लिया फल स्वरूप आज कुंड का बुरा हाल है इस कुंड की दयनीय स्थिति को देखकर नगर पंचायत पांडातराई के सेवा कार्य स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा पांडातराई के स्वयंसेवकों के द्वारा चलाया गया स्वच्छ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है*