* पांडातराई अतुल सोनी जनता का अधिकार की खबर *
*ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि विगत कई दिनों क्षेत्र की जनता बिजली की समस्या से परेशान और आज भी जब ज्ञापन देने गए तो अधिकारी नदारद थे,उनकी उपस्थिति में विभाग के कर्मचारी को ज्ञापन दिया गया,जिसमें विद्युत् विभाग को 7 दिनों के अंदर बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या को ठीक करने के लिए कहा गया और समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई ।
ज्ञापन देते समय वरिष्ठ कांग्रेसी शिव गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज ख़ान,अमन पाटस्कर,त्रिलोकचंद निर्मलकर,पार्षद प्रदीप जायसवाल,पार्षद प्रतिनिधि डिंडोर बंजारे, झाड़ीराम, अनिमेष गुप्ता ,मुकेश पटेल, दिलीप देवांगन ,जतीन पटेल, आबिद ख़ान ,जलेश चंद्रवंशी, सुशील साहू ,प्रकाश यादव, कोमल साहू, मनोज कुंभकार सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे*