*न्यूज जनता का अधिकर अतुल सोनी की ख़बर*
*कवर्धा-शहर के तालाबों का संरक्षण व संवर्धन करने की सोंच को लेकर सप्ताह के प्रत्येक रविवार को तालाबों में चलाये जा रहे सफाई अभियान का दूसरा पड़ाव आज पुनः राधाकृष्णा मंदिर बड़े तालाब में किया गया। तालाब की सफाई के लिए आज समाज प्रमुखों ने अपनी विशेष भागीदारी निभाते हुए तालाबों को स्वच्छ बनाने की दिशा में किये जा रहे पहल को अद्वितीय बताया। समाज प्रमुखों ने तालाबों की संरक्षण व संवर्धन को लेकर नगर पालिका द्वारा जा रहे कार्य के लिए बधाई दिये।*