आज वार्ड क्रमांक 05 में झूठा तालाब में स्वक्षता अभियान के तहत गुहा निषाद मछुआरा सहकारी समिति की विशेष सहयोग से तालाब की सफाई का कार्य किया गया जिसमें CMO,अखिल सोनी अध्यक्ष प्रतिनिधि उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व मंडल महामंत्री तुलसी मल्लाह,बूथ अध्यक्ष नटवर जी एवं सभी जन प्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति रही। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर की स्वक्षता को लेकर नगर पंचायत पांडातराई अध्यक्ष श्रीमति सरिता रामकुमार सोनी जी एवं समस्त पार्षदों की सोच बहुत ही शानदार है हमारी उत्कृष्ट विधायक श्रीमति भावना बोहरा जी की विशेष नजर पांडातराई की विकाश में है।